एक्शन मीडिया न्यूज़
जहानीखेड़ा, पिहानी : करीब एक माह पूर्व जहानीखेड़ा इलाके में एक बैंक मित्र के साथ हुई लूट की घटना के एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास से ₹45,000 की नगदी भी बरामद की गई है। ज्ञात हो कि करीब एक माह पूर्व जहानीखेड़ा इलाके के सोहोना गांव से पहले ही स्थित मारफत भट्ठे के नजदीक दो अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक मित्र विनोद कुमार पुत्र रामपाल निवासी गांव कोटरी थाना मैगलगंज के साथ तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। विनोद जिला लखीमपुर की शाखा मोहम्मदपुर स्थित इंडियन बैंक में काम करता है और वह चंदिला चौराहे पर ग्राहक सेवा केंद्र पर बैठता है। बैंक मित्र विनोद सुबह 10 बजे अपने घर से चंदिला चौराहे के लिए निकला था। जैसे ही वह सोहोना के पास स्थित मारफत भट्ठे के पास पहुंचा। दो अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक किया और उसकी बाइक को रोककर चाबी निकाल ली। बाद इसके उक्त बदमाशों ने विनोद के पास से बैग छीन लिया, जिसमें करीब 93,000 रुपये की नगदी रखी थी। इसके अलावा उक्त बदमाशों ने एटीएम, पैन कार्ड, दो चेक बुक, शैक्षिक कागजात, बैंक का ज्वॉइनिंग लेटर व डीएल आदि चीजें भी उससे छीन लीं। मंगलवार को पुलिस ने उक्त दो बदमाशों में से मंगूलाल पुत्र फ़कीरेलाल निवासी गांव रहीमापुर थाना पसिगवां, खीरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंगूलाल के पास से 45,000 रुपये की नगदी सहित एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया। बहरहाल, अभी दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है।