पिहानी कोतवाल ने जमाखोर व अधिक पैसे लेने वाले व्यापारी पर की कार्रवाई

एक्शन मीडिया न्यूज़


पुलिस की इस कार्यावाही को जनता ने सराहा 


पिहानी, हरदोई : कस्बे के एक आलू के थोक व्यापारी के गोदाम पर पुलिस बल का छापा। जमाखोरी करने व अधिक पैसे लेने वालों में मची खलबली


मंसूरनगर नगर निवासी मोतीलाल पुत्र श्यामलाल ने कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला को लिखित शिकायत करते हुए कहा कि वह सब्जी का कारोबारी है।आलू की बोरियां लेने के लिए पिहानी आया था, जिसको आलू के थोक व्यवसाई ने बंदी का हवाला देते हुए 800 रूपये की जगह 1300 वसूल किए।


इस बाबत कोतवाल श्री शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिल गई है। थोक आलू व्यवसाई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान कोई भी फल, दूध, सब्जी व दवा व्यवसाई उचित दामों से ज्यादा पैसे लेते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर उसको बख्शा नहीं जाएगा।


टिप्पणियाँ