क्या है प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू का राज़

#जनता_कर्फ्यू


लोग क़्यास लगा रहे हैं कि प्रधानमंत्री जी 14 घंटे का कर्फ्यू लगा कर क्या साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। 


#आइये_हम_बताते_हैं_कि


#14_घण्टे_के_जनता_कर्फ्यू_का_क्या_परिणाम_होगा


यद्यपि एक स्थान पर क्रोना वायरस का जीवन काल 12 घंटे का है और जनता कर्फ्यू 14 घंटे के लिए होगा, इसलिए सार्वजनिक क्षेत्रों के स्थान जहां क्रोना फैल सकता था, उन स्थानों पर कोई नही होगा , जिससे क्रोना श्रृंखला टूट जाएगी।
14 घंटे के बाद हमें जो वातावरण मिलेगा वह एक सुरक्षित वातावरण होगा।
 तो इस जनता कर्फ्यू के पीछे का आइडिया शानदार है। यह एक ड्रिल समान होगा, यदि निकट भविष्य में अधिक समय तक की आवश्यकता भी होगी ... तो भी हम सभी इसके लिए तैयार है । ये एक संदेश है। संकल्प है। संघर्ष है। आपदा से लड़ने का।


🇮🇳🇮🇳 जय हिंद जय भारत🇮🇳🇮🇳 🙏🙏


राज़_हैदर_ज़ैदी
उप संपादक : एक्शन_मीडिया_समाचार_पत्र


टिप्पणियाँ