लखीमपुर खीरी
पसगवां, लखीमपुर खीरी : जिले की विकास खण्ड पसगवां में राज ब्रिक फिल्ड पर लघु फिल्म (फीस) का फिल्मांकन का शुभारंभ मोहम्मदी उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला नें क्लैपिग करके किया ।और फिल्म का एक द्रश्य भी देखा । जिस द्रश्य में एक मजदूर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए उत्साहित किया गया ।समाज में बेटियों को पढ़ाए कुछ लोगों का कहना है कि हैं बेटी को पढ़ाकर क्या करेंगे उसे तो घरेलू कार्य ही करना है ।
इस कहानी में एक गरीब किसान की है जो अपने परिवार के साथ गरीबी से जूझ रहा है वो अपनी बच्ची को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना चाहता है पर प्राइवेट स्कूल की फीस देने में असमर्थ होता है जिसके कारण वो अपने आप को बेटी और अध्यापकों के सामने शर्मिंदा महसूस करता है
सारी समस्याओं से जूझते हुए भी वो अपनी बच्ची को पढ़ाना चाहता है जिसके लिए वो अपनी भैंस बेच देता है ताकि उसकी बेटी पढ़ सकें और अपना और अपने पिता का नाम रौशन कर सकें ।
इस दौरान निर्देशक अरुण कुमार मित्रा , कलाकार कौशिकी मिश्रा, रीता कुमारी, योगेश पाण्डेय ,सीताराम ,मोहन ,दिनेश विजय कुमार , प्रभारी निरीक्षक पसगवां आदर्श कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे हैं ।