तेहरान में लहराया इमाम हुसैन के नाम का सबसे ऊँचा परछम

तेहरान में लहराया सबसे ऊंचा इमाम हुसैन (अ) के नाम का परचम


मोहर्रम के महीने के आरंभ होते ही इस्लामी गणतंत्र ईरान की राजधानी तेहरान में एक हज़ार मीटर की ऊंचाई का इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के नाम का परचम लहरा दिया गया।


प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, तेहरान की नगर पालिका (शहरदारी) ने बताया है कि हज़रत इमाम हुसैन (अ) का नाम लिखा यह परचम ईरान का सबसे बड़ा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा परचम है जिसे एक सौ पचास मीटर ऊंचे पोल पर स्थापित किया गया है। तेहरान के ज़्यादातर इलाक़ों से दिखाई देने वाला यह परचम मोहर्रम महीने के शुरू होने और इमाम हुसैन (अ) का ग़म मनाने वाले श्रद्धालुओं को फ़र्शे अज़ा पर आने की दावत दे रहा है।


मोहर्रम का चांद होते ही पूरा ईरान शोक में डूब गया है। ईरान के सभी शहरों में काले झंड़े और बैनर लग गए हैं। कर्बला के शहीदों की याद में हर तरफ़ सबीलें लगाई जा रही हैं। इराक़ के पवित्र शहर कर्बला में जहां पैग़म्बरे इस्लाम के नाती हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का पवित्र रौज़ा है,  वहां का वातावरण पूरी तरह शोकाकुल है। इराक़ के अलग-अलग शहरों, गांव और इलाक़ों से श्रद्धालु पवित्र नगर कर्बला में एकत्रित होने लगे हैं। इसी तरह भारत और पाकिस्तान में भी मोहर्रम का चांद दिखते ही अज़ा ख़ाने सज गए हैं और इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चाहने वाले उनका और उनके साथियों का शोक मनाने के लिए ख़ुद को तैयार कर रहे हैं। 


टिप्पणियाँ