सातवीं मोहर्रम के जुलूस की ड्रोन से होगी निगरानी

एक्शन मीडिया न्यूज़ हरदोई


पिहानी : सातवीं  मोहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी  कर ली है। कोतवाल सूर्य प्रकाश  शुक्ला  ने बताया  खुराफातियों पर  निगरानी रखने के लिए ड्रोन कैमरे मंगवा लिए गए हैं। गुरुवार से ही ड्रोन कैमरे छतों की निगरानी करेगें। कोतवाल ने बताया यह कैमरे उड़ान भर कर अति संवेदनशील  चौहट्टा मस्जिद व आसपास के इलाके की निगरानी करेंगे। सातवीं मोहर्रम का जुलूस जिन मोहल्लों की सड़कों से निकलता है, उस क्षेत्र के घरों की छतों की निगरानी करेंगे कि कहीं कोई ऐसी चीज तो नहीं रखी है जो शांति व्यवस्था  दृष्टि से गलत हो। कोतवाल ने बताया कि सातवीं मोहर्रम के जुलूस को लेकर प्रशाशन पूरी तरह सतर्क है। 


खुराफातियों को चिन्हित कर लिया गया है। उन पर पूरी तरह से पुलिस की नजर रहेगी। उल्लेखनीय है कुछ वर्ष पूर्व सातवीं के जुलूस में फायरिंग व पथराव हुआ था।


टिप्पणियाँ