उन्नाव - संवाददाता
मौरावां मुहल्ला सय्यद वाडा सभी लोगों को यौमे कुदस मनाने और जालिमों के खिलाफ आवाज को बुलंद करना चाहिए कयोंकि बैतुल मुकददस मुसलमानों का क़िबला ए अव्वल है रिजवी ने कहा भारत ऐसा देश है जहाँ विभिन्न धर्मों के लोग आपस मे भाई चारे के साथ जीवन को व्यतीत करते हैं और मिलकर एक साथ रहते है मीटिंग अब्बास जी ने लोगो से कहा अलविदा जुमा की नमाज के बाद अधिक से अधिक लोगों को ऐहतेजाज मे सम्मिलित होना चाहिए और सभी देशवासियों को अलविदा जुमा की मुबारकबाद सुन्दर सन्देश केसाथ ईद की मुबारकबाद और आपस में मिलकर रहने की अपील की सैयद अली इमाम रिज़वी, सुहैल अब्बास , सैयद नकी रििज़वी, राशिद अब्बास , कायम अब्बास रिज़वी, वसी हैदर आदि शामिल रहे।