भरतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक ने SDM व कोतवाल को सौंपा ज्ञापन


 खीरी से शुरु हुआ थाना घेराव अब सरकार के लिए मुसीबत बनता जा रहा है जिले के साथ - साथ भरतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला हर क्षेत्र में किसानों के साथ कदम से कदम मिला कर खड़े दिख रहे है। जहां पूरे प्रदेश में भाकियू लोकतान्त्रिक केद्वारा जा थाना घेरो के अभियाम चलाया जा रही है उस क्रम में श्यामू शुक्ला द्वारा पंद्रहवाँ और जनपद सीतापुर का तीसरा थाना कोतवाली मिश्रिख पर प्रदर्शन कर एसडीएम व कोतवाल मिश्रिख को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा गया ।कार्यक्रम को संबोधि ति करते हुए कार्यवाहक प्रदेश अध् यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू ने कहा कि अगर दिए गए ज्ञापनों पर समय से सुनवाही न हुई तो जिले के आला अधिकारियों को घेरा जाएगा वहीं एक सप्ताह के अंदर सक्षम अधिकारी प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर यह अवगत कराएं कि किन किन बिंदुओं का निस्तारण किया है अभी तक जनपद सीतापुर के तीन थानों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया है गन्ना को छोड़ हर जगह के बिंदु अलग है इस मौके पर जिलाध्यक्ष सीतापुर श्याम मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष मिश्रिख रविकांत मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष पिसावां हरिहर मास्टर ब्लांक उपाध्यक्ष मिश्रिख भूपेंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष मोहम्मदी मोहन तिवारी, मंडल अध्यक्ष डब्लू सिंह कोथावां ब्लाक अध्यक्ष दीप शुक्ला ब्लाक अध्यक्ष महिला मोर्चा पिसावां संगीता रावत समेत कई जनपद के पदाधिकारी आदि किसान नेता व किसान मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ